(जे के मिश्र ) बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के आदेश पर जुआ और सट्टा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और सायबर सेल के प्रमुख अनुज कुमार के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई 26 सितंबर की रात को करीब 2:30 बजे दयालबंद पुल के नीचे की गई, जहां 52 पत्तों के ताश से जुआ खेला जा रहा था।
पुलिस के अनुसार, मौके पर मौजूद जुआरी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को धर दबोचा। इनके कब्जे से 1,02,150 रुपये नकद और ताश के पत्ते जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि यह जुआ कैलाश सोनीकर और लल्ला सोनीकर के संरक्षण में चलाया जा रहा था। पुलिस ने धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिबंध) अधिनियम और धारा 49 बीएनएस के तहत मामले को दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार किए गए जुआरी:
आयुष अग्रवाल (पिता अनिल अग्रवाल, उम्र 29 वर्ष, निवासी विनोबा नगर, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर छ.ग.)
अमर पंचवानी (पिता स्व. किशन पंचवानी, उम्र 34 वर्ष, निवासी लिंक रोड, शिवमंगल अपार्टमेंट, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर छ.ग.)
मुकेश कुमार गुप्ता (पिता गुलाब चंद गुप्ता, उम्र 48 वर्ष, निवासी विधायक, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर छ.ग.)
जय साधवानी (पिता चंद्रकुमार साधवानी, उम्र 20 वर्ष, निवासी चकरभाठा, थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर छ.ग.)
घनश्याम उर्फ बबलू मानजू (पिता वासुदेव अखिल मानजू, उम्र 19 वर्ष, निवासी तोरवा, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर छ.ग.)
राम त्रिपलानी (पिता जितेंद्र त्रिपलानी, उम्र 18 वर्ष, निवासी तोरवा, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर छ.ग.)
पुलिस इस कार्रवाई को लेकर सतर्क है और भविष्य में भी जुआ और सट्टा के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author: Deepak Mittal
