स्कूल की नींव से निकलेगा भविष्य… या कुछ और? मंत्री टंकराम वर्मा ने किया भूमिपूजन, गांव में फैली अजीब सिहरन!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बलौदाबाजार के ग्राम मोहतरा में 26 लाख से बनेगा आहाता और अतिरिक्त कक्ष, शिक्षा की राह में नया अध्याय… लेकिन ग्रामीणों की जुबां पर है अलग ही फुसफुसाहट।

रायपुर। बलौदाबाजार जिले के ग्राम मोहतरा के शाला प्रांगण में सोमवार को एक खास आयोजन हुआ। यहाँ 26 लाख 42 हजार रुपए की लागत से बनने वाले आहाता और अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास एवं उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री वर्मा ने कहा—
“शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति का असली आधार है। बच्चों को बेहतर वातावरण और सुविधाएं मिलेंगी तो उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।”

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस निर्माण कार्य का स्वागत किया और इसे बच्चों के लिए बड़ा तोहफा बताया।

लेकिन… गांव के माहौल में भूमिपूजन के बाद एक अजीब सी खामोशी और सिहरन देखी गई। ग्रामीणों के बीच कानाफूसी है कि जिस जगह निर्माण हो रहा है, वहाँ वर्षों पहले कुछ रहस्यमयी घटनाएं हुई थीं।

अब सवाल उठता है—
क्या यह नया निर्माण बच्चों के भविष्य को नई दिशा देगा…
या फिर अतीत की दबी कहानियां सामने आकर कोई अनहोनी रचेंगी?

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment