रात में डीपी से आईल चोरी करने वाले चार चोर पकड़े, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

तीन केन आईल और औजार बरामद, न्यायालय से पुलिस रिमांड मंजूर

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के ग्राम धम्मोतर में देर रात डीपी से आईल चोरी करते हुए चार चोर ग्रामीणों की सतर्कता से रंगे हाथ पकड़े गए। ग्रामीणों ने चारों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन केन डीपी आईल और चोरी में प्रयुक्त औजार जब्त किए। इस संबंध में थाना नामली में अपराध क्रमांक 344/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

राजकुमार पिता नागुलाल कीर (45), निवासी रिंगनिया, थाना खाचरोद, जिला उज्जैन

देवेंद्र सिंह पिता विक्रमसिंह राजपूत (29), निवासी रिंगनिया, थाना खाचरोद, जिला उज्जैन

भरत पिता देवचंद पाटीदार (28), निवासी धौसवास, थाना नामली, जिला रतलाम

राजू पिता मोहनलाल कीर (52), निवासी धौसवास, थाना नामली, जिला रतलाम

न्यायालय से मिला तीन दिन का रिमांड
आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने तीन दिन का रिमांड प्राप्त किया है। इस दौरान अन्य स्थानों पर हुई डीपी आईल चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment