स्वास्थ्य सचिव के नाम पर वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कबीरधाम पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया के नाम पर स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ कर्मचारियों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में कथित पीए सहित तीन फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. अमन बिसारिया – प्राइवेट आई टेक्नीशियन, जिसने वॉयस चेंजर ऐप का इस्तेमाल कर महिला की आवाज में फोन किया।

2. रियाज अत्तारी – टाइम्स न्यूज इंडिया पोर्टल का संचालक।

3. फिरोज खान – 24 सीजी न्यूज का कथित पत्रकार।

4. अजय जांगड़े – न्यूज पोर्टल संचालक।

शिकायतकर्ता मदन सिंह पुरले ने बताया कि आरोपियों ने उन पर वित्तीय अनियमितताओं की खबर प्रकाशित करने का दबाव बनाया। साथ ही, उनका निलंबन, सेवा समाप्ति और ट्रांसफर कराने की धमकी दी। डर के कारण उन्होंने 10,000 रुपये की अवैध वसूली दी।

वहीं, शिकायतकर्ता प्रभात गुप्ता के अनुसार, आरोपियों ने उनके खिलाफ झूठी खबरें प्रकाशित कर मानसिक प्रताड़ना दी। आरटीआई के माध्यम से दबाव बनाते हुए निलंबन की धमकी देकर 32,000 रुपये वसूले गए।

पुलिस जांच में सामने आया कि अमन बिसारिया ने शिकायतकर्ता को पहले कॉल कर स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया तक मामला भेजने और कार्रवाई करने की धमकी दी। इसके बाद, रियाज अत्तारी ने 10,000 रुपये की मांग की, जिससे दबाव में आकर प्रार्थी ने पैसे दे दिए। फिर रियाज अत्तारी ने कहा कि अब फिरोज खान और अजय जांगड़े को भी पैसे देने होंगे, अन्यथा वे भी झूठी खबरें प्रकाशित करेंगे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (आईपीएस धर्मेंद्र सिंह) के निर्देश पर एएसपी पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में और एसडीओपी कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में कवर्धा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इस पूरी जांच और गिरफ्तारी में कवर्धा थाना प्रभारी लालजी सिन्हा के नेतृत्व में साइबर सेल कवर्धा के एएसआई चंद्रकांत तिवारी, संजीव तिवारी, प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू और अभिनव तिवारी की विशेष भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment