पूर्व विधायक ने अपने खून से लिखी सीएम को चिट्ठी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ में बढ़ते बिजली बिल को लेकर कांग्रेस का विरोध तेज हो गया है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को खून से लिखी चिट्ठी भेजकर बिजली बिलों में राहत की मांग की है।

इसके साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के नाम चिट्ठी लिखकर बिजली बिल हाफ योजना फिर से लागू करने की मांग की।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने फायर ब्रिगेड चौक पर इकट्ठा होकर बिजली बिलों में राहत की आवाज उठाई।

विकास उपाध्याय समेत कांग्रेस नेताओं ने खून से चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री से यह अपील की है कि 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया जाए। उनका कहना है कि, महंगाई और बढ़े हुए बिजली बिलों के कारण गरीब और मध्यम वर्ग का बजट बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

विकास उपाध्याय ने कहा कि, भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान बिजली बिल हाफ योजना लागू करने का वादा किया था, लेकिन अब वादे पर अमल नहीं हो रहा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार चुनाव के दौरान एनडीए सरकार ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन छत्तीसगढ़ में इस पर कोई चर्चा नहीं की गई।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment