वन माफियाओं पर वन विभाग का करारा प्रहार, अवैध लकड़ी जब्त, मचा हड़कंप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद : बालोद वनमंडल के अंतर्गत अवैध लकड़ी तस्करी और वन अपराधों के खिलाफ वन विभाग द्वारा लगातार सख़्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज गश्ती के दौरान लोहरा परिक्षेत्र अंतर्गत झरनटोला परिसर में बड़ी सफलता हाथ लगी है।


वन विभाग की टीम ने मौके से अवैध रूप से संगृहीत 14 नग लकड़ी (कुल 0.464 घन मीटर लट्ठा एवं चिरान) जब्त की है। यह कार्रवाई सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एवं परिसर रक्षकों द्वारा मुस्तैदी के साथ की गई। मौके पर ही वन अपराध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है तथा जब्त काष्ठ को सुरक्षित अभिरक्षा में ले लिया गया है।


गौरतलब है कि क्षेत्र में लंबे समय से वन माफियाओं द्वारा विभिन्न प्रजातियों की लकड़ियों का अवैध कटान एवं चिरान कर संग्रहण किया जा रहा था। लेकिन वन विभाग की लगातार धड़ाधड़ कार्रवाई से अब अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है। स्थिति यह है कि कई वन माफिया भूमिगत होने को मजबूर हो गए हैं।


वन अपराध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की पहचान कर आगे की कानूनी प्रक्रिया तेज़ी से जारी है।


इस संबंध में जिला वन मंडलाधिकारी अभिषेक अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि
“वन संपदा की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अवैध कटाई, लकड़ी तस्करी एवं वन अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। वन विभाग पूरी सख़्ती से कार्रवाई कर रहा है और आगे भी यह अभियान और तेज़ किया जाएगा। वन माफियाओं के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।

वन विभाग की इस सख़्त और निरंतर कार्रवाई से यह साफ संदेश गया है कि वनों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के लिए अब क्षेत्र में कोई जगह नहीं है। आने वाले दिनों में भी विशेष गश्त, छापेमारी और कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
वन बचेगा — तभी भविष्य बचेगा। वन विभाग की इस मुहिम को आमजन का भी समर्थन मिल रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment