शैलेश शर्मा 9406308437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़
रायगढ़!शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में लैलूंगा के बास्केटबॉल खेल में अलग अलग स्कूल के 9 खिलाड़ी बच्चों का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता बिलासपुर के लिए चयनित हुवे हैं। बालक वर्ग में शिवम् मानिकपुरी, अनीश भगत , ,नीरज तिग्गा स्वामी आत्मानंद स्कूल लैलूंगा , श्रेयांस भगत संत माइकल स्कूल लैलूंगा,बालिका वर्ग में भूमि भगत,जोया मोमिन, स्वामी आत्मानंद स्कूल ,काव्य सिंह खुशी यादव अमरदीप स्कूल लैलूंगा ,कुसुम पैंकरा मिडिल स्कूल झरन का चयन हुआ है । को आगामी 31 जुलाई को खेला जाएगा उसके बाद आगे चयन होने पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सहभागी होंगे।
लैलूंगा में बास्केटबॉल के अच्छे खिलाड़ी निकलते रहे है।आशा है कि इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर लैलूंगा का नाम रौशन करने में खिलाड़ी सफल होने।ऐसी उम्मीद की जा रही है। यह प्रतियोगिता रायगढ़ के स्टेडियम में खेला गया ।
प्रतियोगिता में सहायक क्रीड़ा अधिकारी जीवन नायक ,प्रदीप बरेठ जी संजय भगत (पटवारी ) लैलूंगा की मुख्य भूमिका रही
। चयनित खिलाड़ियों को यशवंत पटेल , विक्की शर्मा,स्नेह एक्का,आरती मुंडा ,अंकुर टोप्पो सुशांत बैगा ,सुनील भगत,राजेंद्र भगत ,पौलूस भगत ,धीरेन्द्र निषाद , सुयश चौहान,कृष्ण भगत,जय मसीह टोप्पो जीतू भगत ,आदि सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई दी प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शांता भगत ने बच्चों को आशीर्वाद देकर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी ।और इस अवसर पर रायगढ़ को खेल जोन बनाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं मंत्री ओपी चौधरी के मांग करते हुवे व्यायाम शिक्षक एवं खेल प्रेमियों को शांता भगत ने आश्वासन दिया।
