
(विनय सिंह) : बेमेतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में आज खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने वयोवृद्ध स्वास्थ्य जांच, परीक्षण एवं उपचार शिविर का शुभारंभ किया।
यह शिविर आयुष्मान भारत, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा और वयोवृद्ध देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया। शिविर में 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें 70 वयोवृद्ध शामिल थे।
खाद्य मंत्री बघेल ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वयोवृद्धों की स्वास्थ्य देखभाल के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी वृद्धों के स्वास्थ्य की सतर्कता से जांच कराने और उन्हें उचित उपचार देने के निर्देश दिए।
मंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों का भी जिक्र किया। इस अवसर पर 20 वयोवृद्धों को प्रोटीन पाउडर वितरित किए गए।
शिविर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. एम. रजा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृद्धावस्था में विभिन्न बीमारियों की रोकथाम और उपचार के लिए नियमित चिकित्सकीय जांच अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें नगर पंचायत अध्यक्ष मंजू रात्रे, उपाध्यक्ष आशा राम ध्रुव, और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
