जिले के एफ. एल. एन. सह नवाजतन वारियर्स का हुआ रायपुर में सम्मान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- विद्यालय में एफ. एल. एन. व नवाजतन का गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कराने वाले प्रदेश के जिलों से चयनित शिक्षकों का सम्मान एस. सी. आर. टी. द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया । एफ. एल. एन. व नवाजतन का गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कराने वाले शिक्षकों को वारियर्स के रुप में सम्मानित किया गया ।

मुंगेली जिला से संकुल केंद्र दाबो के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सिल्ली के प्रधान पाठक देवप्रसाद पात्रे व संकुल केंद्र पंडरभट्ठा के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला धपई की प्रधान पाठक स्नेहा सिंह परिहार को मुंगेली जिला के एफ. एल. एन. व नवाजतन वारियर्स सम्मान रायपुर में प्राप्त हुआ ।

इस अवसर पर एस आर जी लोरमी अन्नपूर्णा परिहार, संकुल केंद्र दाबो के शैक्षिक समन्वयक रामेश्वर प्रसाद साहू के साथ ही शिक्षक प्रशांत परिहार, मनोज अंचल, गिरधर मानिकपुरी भी उपस्थित रहे । इस तरह के सम्मान प्राप्त होने से निश्चित रुप से जिले अन्य शिक्षक भी प्रेरित होंगे और बेहतर परिणाम देने की दिशा में कार्य करेंगे ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

June 2025
S M T W T F S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *