रिवॉल्वर-चाकू-एयर गन सहित बुलेट जब्त
बिलासपुर। सोशल मीडिया पर लगातार हथियार लहराकर धमकी देने और लोगों में भय का माहौल बनाने वाले आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक एयर गन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक और एक बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की है। ये सभी आरोपी सोशल मीडिया पर बार-बार वीडियो और रील बनाकर हथियार लहराते हुए लोगों को धमकाते थे। उनका उद्देश्य अपने अपराधी चरित्र का प्रदर्शन कर समाज में डर और असुरक्षा का वातावरण बनाना था।
बिलासपुर पुलिस लंबे समय से इन आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, बनारस और इलाहाबाद जैसे शहरों में छिपते हुए लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहे।
पुलिस की विशेष टीम ने स्थानीय सूचना और तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपियों को ट्रैक किया। टीम ने बनारस से ट्रैकिंग के बाद रतनपुर क्षेत्र के पास घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी लुट्टू पांडेय उर्फ रितेश, लक्की यादव, शंभू यादव और शिवम मिश्रा आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाश हैं। इनके खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें
अप.क्र. 1100/2025 धारा 296, 331, 324(4), 351(2), 191(2) बीएनएस
अप.क्र. 1199/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 49, 111 बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट
अप.क्र. 1227/2025 धारा 21, 22, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट शामिल हैं।
इन अपराधों में घर में घुसकर मारपीट, चाकू से हमला, नशे के कारोबार में संलिप्तता और संगठित रूप से दहशत फैलाने जैसी गतिविधियाँ पाई गईं।
बिलासपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धारा जोड़कर मामला दर्ज किया है। साथ ही, उनके परिजनों एवं गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की अवैध संपत्तियों की पहचान कर जप्ती की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

Author: Deepak Mittal
