जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर
बिलासपुर — हिर्री थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भोजपुरी टोल प्लाजा के पास राहगीरों और ड्राइवरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई 23 मई 2025 को की गई, जब लूट की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। पीड़ितों की शिकायत पर तुरंत अपराध क्रमांक 128/2025 धारा 309(4) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट और
अपराध क्रमांक 129/2025 धारा 309(4) बीएनएस
के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डीआर टंडन के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने पांच आरोपियों —
लोमेश वर्मा (21),
श्रवण कुमार वर्मा (21),
दीपक वर्मा (21),
अरुण वर्मा (18) और
सूरज वर्मा (18) —
को गिरफ्तार किया, जो सभी नवागढ़ थाना क्षेत्र, जिला बेमेतरा के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल
(सीजी 22 एएफ 2885 और सीजी 25 जे 0691),
₹5000 नकद, एक मोबाइल फोन, ईयरफोन और एक चापड़नुमा हथियार बरामद किया, जिसका इस्तेमाल धमकाने में होता था। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
हालांकि, इस मामले में एक अन्य आरोपी संतोष साहू अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक अवनीश पासवान, उप निरीक्षक सुरेश शर्मा, सहायक उप निरीक्षक दिवाकर सिंह और अन्य जवानों — प्रआर भुवनेश्वर मरावी, आर सूरज कुर्रे, आर अरविंद शर्मा, आर जॉन टोप्पो, आर जितेंद्र जगत और आर मुकेश दिव्य ने अहम भूमिका निभाई।
