जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीईओ सहित सभी सदस्य रहे उपस्थित
बालोद,जिला पंचायत बालोद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन संपन्न होने के पश्चात् आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विशेष) का आयोजन किया गया।
आज जनताओं के समस्याओं का निराकरण एवं शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आयोजित जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित जिला पंचायत सदस्यों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन भी किया गया,00
