जशपुरनगर – स्टेट बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र कांसाबेल थाना अंतगर्त बटाईकेला शाखा में लूटने के लिए बाईक में आए अज्ञात अपराधियों ने देशी कट्टा अड़ा कर लूटने का प्रयास किया।

संचालक पर बंदूक ताना हुआ देख कर,उनकी 65 वर्षीय वृद्ध दादी उर्मिला गुप्ता लुटेरों से भीड़ गईं। छिना झपटी में कट्टे से गोली चल गईं,जिससे वृधा की घटना स्थल पर ही मौत हो गईं। वही केंद्र संचालक संजू घायल हुए हैँ।


उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद आरोपित बाईक को मौक़े पर छोड़ कर फरार हो गए हैँ। घटना की सूचना पर पुलिस आरोपितो की धर पकड़ के लिए नाका बंदी में जुटी हुई है।

Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146869
Total views : 8162088