वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने किया राज्योत्सव एवं रजत जयंती महोत्सव का शुभारंभ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने किया राज्योत्सव एवं रजत जयंती महोत्सव का शुभारंभ
“स्वच्छ रायगढ़–स्वस्थ रायगढ़” का लिया संकल्प, हितग्राहियों को शौचालय निर्माण स्वीकृति पत्र वितरित

रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव एवं रजत जयंती महोत्सव का शुभारंभ रायगढ़ में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने जिले के 830 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की स्वीकृति पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम का आयोजन शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में किया गया, जहां 2 से 4 नवंबर तक तीन दिवसीय राज्योत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान मंत्री चौधरी ने “स्वच्छ संकल्प अभियान 2025” के तहत लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से स्वीकृति पत्र प्रदान किए और उपस्थित जनसमूह से “स्वच्छ रायगढ़–स्वस्थ रायगढ़” के संकल्प को अपनाने की अपील की।

राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर श्री चौधरी ने विभिन्न विभागीय प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के स्टॉल में हितग्राहियों से मुलाकात की और स्वीकृति पत्र सौंपे।

मंत्री चौधरी ने कहा कि “स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि एक संस्कार है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने घर और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखे।” उन्होंने राज्योत्सव स्थल पर बने स्वच्छता सेल्फी पॉइंट पर नागरिकों के साथ सेल्फी भी ली और रायगढ़ को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बताया।

कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं और ग्रामीणजनों की भारी उपस्थिति रही। उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक विविधता से भरे इस आयोजन में नागरिकों ने राज्य के गौरव और उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया।

वित्त मंत्री ने अंत में कहा कि रायगढ़ जिला स्वच्छता और विकास के क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रहा है और आने वाले वर्षों में “स्वच्छ रायगढ़, स्वस्थ रायगढ़” को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment