जीत-हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है पूरी क्षमता से खेलना: वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने रायगढ़ में मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़। आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया और नशा मुक्त भारत का संदेश फैलाने के लिए रायगढ़ में मैराथन दौड़ आयोजित की गई। वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ गांधी चौक, सुभाष चौक, रामनिवास टॉकीज चौक, शहीद चौक होते हुए कमला नेहरू उद्यान में समाप्त हुई। यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत आयोजित किया गया।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि जीत और हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है अपनी पूरी क्षमता और खेल भावना से प्रतियोगिता में हिस्सा लेना। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम दस स्थान पर आने वाले बालक और बालिकाओं को स्वेच्छानुदान मद से 5-5 हजार रूपये देने की घोषणा की।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मानचित्र पर अपनी पहचान बनाई है और राज्य में खेल व शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है। उन्होंने रायगढ़ के नालंदा परिसरलोहरसिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, और नवगुरुकुल संस्थाओं जैसे विभिन्न विकास कार्यों का उल्लेख किया।

वित्त मंत्री ने बताया कि रायगढ़ में उच्च स्तरीय खेल और शिक्षा सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है, जिससे युवाओं को प्रशिक्षण, पोषण और प्रतियोगिता के लिए उत्कृष्ट वातावरण मिलेगा। अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट की तैयारी के लिए भी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि सेवा पखवाड़ा युवाओं को सकारात्मकता, फिटनेस और नशा मुक्त जीवन की ओर प्रेरित करने का अवसर है। महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने भी युवाओं की सहभागिता और प्रयास की सराहना की।

🏆 विजेताओं की सूची

  • पुरुष वर्ग: प्रथम – मनोज कुमार यादव, द्वितीय – भोजराम साहू, तृतीय – सुनील कुमार साहू

  • महिला वर्ग: प्रथम – सोना चौहान, द्वितीय – संगीता यादव, तृतीय – धनकुवर सिदार

  • पुरस्कार: प्रथम – ₹5100, द्वितीय – ₹3100, तृतीय – ₹2100; बालक और बालिका वर्ग के प्रथम दस स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को ₹5000 दिए गए।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि लगन और समर्पण से किया गया प्रयास ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। इस मैराथन ने न केवल खेल भावना को बढ़ावा दिया बल्कि युवाओं में स्वास्थ्य, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को भी जगाया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment