जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24* 7in बिलासपुर
बिलासपुर मोदी की गारंटी को पूरा करने की मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर द्वारा आज पुराने कंपोजिट बिल्डिंग में एकत्रित होकर रैली निकालकर कलेक्टर बिलासपुर के माध्यम से मुख्य सचिव एवं मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा।
इसके लिए फेडरेशन के साथियों द्वारा जल संसाधन विभाग, वन विभाग, राजस्व मंडल, कमिश्नर कार्यालय ,पुराने एवं नए कंपोजिट बिल्डिंग, लोक निर्माण विभाग, महिला बाल विकास, जीएसटी तथा अरपा पर कार्यालय एवं शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा, चाटीडीह, कुदुदणड, सिंधी कॉलोनी, राजेंद्र नगर आदि स्कूलों में फेडरेशन के पदाधिकारी जी आर चंद्रा, रोहित तिवारी, किशोर शर्मा, सुनील यादव, राजेश पांडेय ,रमेश द्विवेदी, कैलाश गजभिए, अशोक ब्रह्म भट्ट, हेमंत बघेल ,जगदीश चंदेल ,रामकुमार यादव, सुनील कौशिक, ओम त्रिपाठी, मुकेश लिहोरे, राजेश टंडन महेंद्र तिवारी एवं करण सोनी आदि द्वारा संपर्क किया गया
संघ के पदाधिकारी द्वारा ज्ञापन रैली को सफल बनाने के लिए उपस्थित होने की अपील किया गया है

Author: Deepak Mittal
