रतलाम रिपोर्ट: इमरान खान
रतलाम शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में उधारी के पैसों की मांग करना एक परिवार को भारी पड़ गया। आधी रात को कुछ युवकों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया, जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी मोहित पिता मोहन काला (35 वर्ष) निवासी सज्जन मिल क्षेत्र ने बताया कि वह टेंट हाउस और कैंटीन का व्यवसाय करता है। लगभग सात माह पूर्व होली के अवसर पर राहुल रांका द्वारा टेंट का ऑर्डर दिया गया था, जिसकी ₹5,000 की उधारी शेष थी। दो दिन पूर्व मोहित के पिता मोहन काला ने राहुल से पैसे मांगे, जिस पर राहुल ने जल्द पैसे देने की बात कही थी।
बीते मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लगभग 2 बजे, राहुल रांका अपने साथी जयस जाजोरिया व अन्य युवकों के साथ मोहित के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने मोहित पर जानलेवा हमला कर दिया। शोर सुनकर बीच-बचाव करने आए मोहित के माता-पिता पर भी हमला कर मारपीट की गई, जिसमें मोहित और उसके पिता मोहन काला को सिर में गंभीर चोटें आईं।
घायलों को परिजन द्वारा तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के संबंध में औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर राहुल रांका, जयस जाजोरिया सहित अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
