छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने पर किसानों ने किया पारसनाथ का सम्मान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंगः सोमवार को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार में भिलाई के किसान नेता पारसनाथ साहू ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने सेमीनार में किसानों की विभिन्न समस्याओं व मांगों को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान के समक्ष रखा और किसानों की समस्यायों से अवगत कराया।

वहीं साहू के वापस आने पर किसानों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आरंग में ही पारसनाथ साहू का पुष्प माला से स्वागत अभिनंदन कर शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर किसान नेता गोविंद चंद्राकर ने कहा किसानों की समस्यायों व मांगों के लिए साहू सदैव अग्रणी रहते हैं। किसानों के हित में उनके द्वारा लगातार प्रयासों का परिणाम है।

कि आज किसानों को अपने फसलों का बेहतर से बेहतर मूल्य मिल रहा है। वहीं जिला पंचायत प्रतिनिधि थानसिंग साहू व कृषक चिंताराम वर्मा ने भी उनके किसान हित में संघर्षों व कार्यों की सराहना करते हुए कहा साहू किसानों की बातों को राजनीति से ऊपर उठकर निष्पक्ष और बेझिझक रूप से सरकार तक पहुंचाते हैं।

जिससे प्रदेश भर के किसान लाभान्वित होते है। इस अवसर पर पीपला वेलफेयर फाउंडेशन से दूजेराम धीवर व महेन्द्र पटेल सहित अन्य कृषकों ने भी स्वागत सम्मान में भाग लेते हुए उन्हे बधाई दिए।

संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment