जमीन दान, बंटवारे या हक त्यागने पर रजिस्ट्रेशन फीस 500 होने से किसानो में उत्साह : भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

महासमुंद : छत्तीसगढ़ में जमीन को बंटवारे, दान और हक त्यागने वालों के लिए अच्छी खबर है. राज्य में सुशासन की सरकार लौटने से प्रदेश में जमीन दान, बंटवारे या हक त्यागने को लेकर विष्णु देव सरकार ने बड़ी राहत दी है. भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का किसानो की ओर से आभार व्यक्त किया व बधाई दी।

अब राज्य में जमीन दान, बंटवारे या हक त्यागने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस (CG Property Registry) मात्र 500 रूपए लगेगी. पहले इन तीनों के लिए मार्केट रेट 0.8% चार्ज देना पड़ता था. यानि अगर जमीन का रेट 1 करोड़ रुपए है तो 80 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस लगती थी।
लेकिन अब संपत्ति का दाम कितना ही अधिक हो रजिस्ट्रेशन फीस 500 लगेगा।

हजारों लोगों को मिलेगा लाभ
तुषार साहू ने कहा पहले स्टांप ड्यूटी के लिए 0.5 प्रतिशत, हकत्याग के (Land Relinquishment Fee) लिए 0.5 प्रतिशत चार्ज को यथावत रखा गया है.
राज्य में सुशासन की सरकार के इस कदम से प्रदेश के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा. उनके लिए भी ये फायदेमंद होगा जो अपनों को अचल संपत्ति उपहार में देते हैं।

संकलनकर्ता – प्रभात मोहंती

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment