“विदाई नहीं, सम्मान की परंपरा”: दुर्ग में एसएसपी विजय अग्रवाल ने भावनाओं से भरे माहौल में किया पुलिस अधिकारियों का सम्मान
सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने साझा किए 40 वर्षों की सेवा के अनुभव, एसएसपी बोले — “आपकी ईमानदारी और समर्पण ही पुलिस की असली ताकत है।”
दुर्ग। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान में शनिवार को एक भावनात्मक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल, भापुसे के नेतृत्व में किया गया, जहां विभाग के छह अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके दीर्घकालिक सेवा योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में सहायक उप निरीक्षक रामचंद कंवर, सहायक उप निरीक्षक बसंत राम भोई, प्रधान आरक्षक रमन लाल, हरख राम, सेमसन मसीह और आरक्षक प्रमोद कुमार शर्मा शामिल थे। सभी को शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने 35 से 40 वर्षों की सेवा यात्रा साझा की। उन्होंने अपने अनुभवों को बताते हुए कहा कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा और न्याय के प्रति एक आजीवन प्रतिबद्धता है। इस दौरान कई अधिकारी अपनी यादों को साझा करते हुए भावुक भी हो गए।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने कहा —
“पुलिस विभाग आपके जैसे निष्ठावान और समर्पित अधिकारियों पर गर्व करता है। आपने जिस ईमानदारी और जिम्मेदारी से जनता की सेवा की, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। सेवानिवृत्ति के बाद भी आप हमारे परिवार का हिस्सा हैं, और आपका अनुभव हमारे लिए अनमोल रहेगा।”
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) चन्द्र प्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विनोद मिन्ज, निरीक्षक नीलकंठ वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो से हुआ, जहां सभी ने मिलकर सेवानिवृत्त अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर ने न केवल पुराने सहयोगियों के प्रति सम्मान को व्यक्त किया, बल्कि कार्यरत अधिकारियों में भी नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।

Author: Deepak Mittal
