मुंबई जा रही कार्गो शिप में हुआ धमाका, 50 कंटेनर समुद्र में गिरे. 4 क्रू लापता

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

केरल के तट पर एक दुर्घटना हुई. कोलंबो से न्हावा शेवा की ओर जा रहे कंटेनर जहाज MV WAN HAI 503 में समुद्र में एक बड़ा धमाका हुआ है. जहाज के अंडर डेक (निचले हिस्से) में यह विस्फोट कोच्चि से लगभग 315 किलोमीटर पश्चिम में हुआ.

हादसे के बाद से जहाज के 4 क्रू सदस्य लापता हैं, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. जहाज पर कुल 22 क्रू मेंबर्स सवार थे. जहाज पर कंटेनर लदे हुए हैं.

क्रू मेंबर्स को बचाने के प्रयास जारी हैं. बताया जा रहा है कि जहाज पर रखे 50 कंटेनर समुद्र में गिर गए. जहाज पर 600 से ज्यादा कंटेनर रखे हुए हैं. नौसेना और तटरक्षक जहाज घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, धमाके की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन आशंका है कि यह किसी कंटेनर के अंदर से धमाका हुआ हो.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment