
भोपालपटनम- लंबित वेतन भुगतान को लेकर छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय संघ के द्वारा चरणबद्ध हड़ताल किया जा रहा है इसी कड़ी में शुक्रवार को भोपालपटनम नगर पालिका में संघ के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
गौरतलब है कि नगरीय निकायों में हमेशा की तरह अभी भी कर्मचारियों के वेतन की समस्या बनी हुई है और वेतन भुगतान हेतु अभी भी लंबित है।

प्रतिमाह लंबित वेतन भुगतान सुनिश्चित हो इसके लिए ना तो शासन द्वारा कोई सार्थक प्रयास किया जा रहा है और ना ही ही नगरीय निकायों द्वारा प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जा रहा है ।
जिसके कारण निकार्यों के नियमित एवं प्लसेमेंट कर्मचारियों के सामने आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई है।
कर्मचारियों के वेतन समस्या को शासन स्तर पर ध्यान आर्कषण हेतु शुक्रवार को समस्त नगरीय निकायों के कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया।

Author: Deepak Mittal
