बिलासपुर कोरबा पाली नगर पंचायत के निर्विरोध निर्वाचित उपाध्यक्ष सायकल से पहुँचे कार्यालय, सीएमओ सहित कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र। ब्यूरो चीफ नवभारत टाइम्स 24*7im बिलासपुर

बिलासपुर कोरबा/पाली:- आधुनिकता के इस जमाने और वर्तमान तेज भागती जिंदगी में लोग साइकिल को अब पसंद नही करते, वहीं आज के प्रत्याशी और नेता व निर्वाचित जनप्रतिनिधि महंगी गाड़ियों से लेकर हेलीकाप्टर की उड़ान भर रहे है। लेकिन स्थानीय निवासी एवं निर्विरोध नगर पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचित लखन प्रजापति सादगी के साथ साइकिल की सवारी करते है, जो निर्वाचित होने पश्चात साइकिल से ही नगर पंचायत कार्यालय पहुँचे। जिनका स्वागत सीएमओ सहित कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंट कर किया।

नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक- 06 से निर्वाचित भाजपा पार्षद लखन प्रजापति बीते दिनों निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए। जिसके प्रथम दिन वे अपनी साइकिल से ही नगर पंचायत कार्यालय पहुँचे। इस दौरान सीएमओ पुणेंदु तिवारी सहित कार्यालय के कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। आपको बता दें कि लखन प्रजापति साइकिल से चलते है और बाहर आने- जाने के लिए बस की सवारी करते है। वे इतने सादगी से रहते है कि वर्तमान उन्हें देखकर कोई भी अंदाजा नही लगा सकता कि वे नगर पंचायत के उपाध्यक्ष है। वे भाजपा में लंबे अर्से से जुड़े रहकर निष्ठा के साथ पार्टी हित मे कार्य करते आ रहे है। भारतीय जनता पार्टी के जिले एवं स्थानीय नेताओं ने पार्षद के रूप में उनकी जीत पर उन्हें निर्विरोध नगर पंचायत उपाध्यक्ष के पद से नवाजा है।

वर्तमान दौर में दोपहिया वाहन के स्थान पर साइकिल की सवारी को लेकर लखन प्रजापति का कहना है कि साइकिल चलाने से शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती है और पैर के लिए बढ़िया एक्सरसाइज भी है।

साइकिल चलाकर न केवल खुद को फिट रखा जा सकता है, बल्कि पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। गाड़ियों और वाहनों के चलने से हर दिन कार्बन डाई ऑक्साइड और कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस के साथ सल्फर के कण भी निकल रहे है। जिससे पर्यावरण को लगातार हानि हो रही है। ऐसे में सेहत को फिट रखने व पर्यावरण को नुकसान से बचाने साइकिल की सवारी बेहद लाभदायक है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment