रतलाम से रिपोर्ट इमरान खान
रतलाम लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र प्रजापति ने यात्री और कर्मचारी सुविधाओं की सराहना के रूप में रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ के बीच योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए।
चालू वर्ष के दौरान पीक सीजन में अप्रैल से जुलाई तक रेल मदद पर शिकायतों में पिछले वर्ष अप्रैल से जुलाई की तुलना में 85% की भारी कमी आई है, बेहतर निगरानी और अच्छे रखरखाव अभ्यास से रेलवे बोर्ड के यार्ड स्टिक की लगभग 50% कमी के बावजूद शिकायतों में कमी आई एवं विगत प्राकृतिक आपदा,आंधी तूफ़ान से वृक्ष एवं विद्धुत पोल आदि रेलवे कालोनी में धराशाही हो गए थे।
जिससे विध्तुत व्यवस्था अवरुद्ध हो गई थी जिस पर युद्ध स्तर पर पॉवर स्टाफ द्वारा बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया।
इस अवसर पर एडी (P) रतलाम मुकेश प्रसाद, एडी (P) इंदौर जगदीश चंद्र एवं नरेंद्र सिंह सोलंकी एवं सभी पर्यवेक्षकों के साथ योग्यता प्रमाण पत्र धारक उपस्थित थे और अधिकारियों के मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक-दूसरे को बधाई दी।
साथ ही विधुत स्टाफ के ड्रेस कोड को लेकर कुछ मतभेद हुए ,विक्रेताओं और इलेक्ट्रिकल स्टाफ के एक ही ड्रेस कोड होने के कारण यात्रियों और स्टाफ के बीच गलतफहमी होती है,कई बार यात्रियों द्वारा वेंडर समझ कर कोच फेलियर आदि को अटेंड करने की अनुमति नही देते है जिस हेतु ड्रेस के रंग कोड को बदलने का अनुरोध किया गया है और प्रशासन ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
