
दंतेवाड़ा — ट्रक मालिकों की संस्था बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन बिटीओ के वार्षिक चुनाव की तिथि फाइनल हो चुकी हैं । 31 जुलाई को बिटीओ के सदस्य मतदान प्रक्रिया से अपनी संस्था की नई कार्यकारिणी अपने अपने मतों से चुनेंगे ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 31 जुलाई को होने वाले चुनाव में इस बार दो पैनलों के मध्य जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा रही हैं मिली जानकारी अनुसार एक पैनल से अध्यक्ष पद पर बिटीओ की पूर्व सुपर कमेटी के अध्यक्ष राकेश सिंह गौतम दावेदारी ठोक सकते है तो उन्हीं के पैनल से सचिव पद हेतु बिटीओ के पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंह भी सचिव पद के लिए चुनावी मैदान फतह करने हेतु दावा ठोक सकते है ।

छन्न छन के आ रही खबरों के अनुसार अभी तक किसी दूसरे पैनल के चुनावी मैदान में उतरने की सिर्फ सुगबुगाहट ही लग रही है ।अंदरखाने क्या चल रहा है यह तो बिटीओ के सदस्य मतदाता या चुनावी रण में उतरने वाले उम्मीदवार ही बता सकते हैं ।मजेदार बात यह है कि 31 जुलाई को चुनाव होना है परंतु अभी तक किसी भी पैनल ने अपने चुनावी पत्ते नहीं खोले है ।

खैर यह तो सिर्फ आंकलन है कि दो पैनलों के बीच मुकाबला होगा या तीन पैनलों के बीच ।चर्चा तो यह भी है कि कुछ पदो पर निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना भाग्य आजमाने के लिए चुनावी ताल ठोक सकते हैं ।अभी 10 दिन का समय शेष है कहीं इस बीच तीसरे पैनल का भी उदगम ना हो जाये । उल्लेखनीय है कि दक्षिण बस्तर की एकमात्र ट्रक मालिकों की पंजीकृत संस्था बैलाडीला ओनर्स एसोसिएशन है जिसके द्वारा ट्रको के माध्यम से लोह अयस्क परिवहन छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यों में किया जाता है ।

Author: Deepak Mittal
