रायपुर: दो रसोइयों की मौत को लेकर उठे सवालों के बीच लोक शिक्षण संचालनालय ने इस पूरे मामले में स्पष्टीकरण जारी किया है। वहीं, शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव का भी इस विषय पर बयान सामने आया है।
लोक शिक्षण संचालनालय ने बताया कि हड़ताल पर बैठे रसोइयों के प्रतिनिधियों के साथ संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय एवं सचिव, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के स्तर पर चर्चा की गई थी। बैठक में शासन द्वारा रसोइयों के प्रति संवेदनशील रुख अपनाते हुए उनके मानदेय में 25 प्रतिशत, यानी 500 रुपये की वृद्धि किए जाने की जानकारी दी गई थी। साथ ही रसोइयों से हड़ताल समाप्त कर अपने-अपने निवास स्थान लौटने का आग्रह भी किया गया था। इसके बावजूद कुछ रसोइयों ने धरना स्थल पर बने रहने का निर्णय लिया।
संचालनालय के अनुसार, मृतक दो रसोइयों में से एक बालोद जिले की निवासी थी, जो 20 और 21 जनवरी को धरना स्थल पर मौजूद रही थी, लेकिन बाद में अपने गृह जिले लौट गई थी। वहां तबीयत बिगड़ने पर उसे दल्ली राजहरा स्थित शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी महिला रसोईया बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड की रहने वाली थी, जो पहले से ही गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। उसका इलाज भिलाई स्थित शंकराचार्य अस्पताल में चल रहा था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
लोक शिक्षण संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि दोनों ही मामलों में रसोइयों की मृत्यु का धरना स्थल या हड़ताल से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है। साथ ही कहा गया है कि राज्य शासन रसोइयों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और उनके हित में आवश्यक निर्णय एवं कार्यवाहियां लगातार की जा रही हैं।
शिक्षा मंत्री का बयान
मामले को लेकर शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर संबंधित रसोइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि पहले भी रसोइयों के प्रतिनिधियों से चर्चा हुई है और मानदेय में 25 प्रतिशत वृद्धि का आश्वासन दिया गया है। शेष मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने पर भी बात हुई थी। मंत्री ने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है और आगे क्या निर्णय होगा, इस पर फिलहाल कुछ कहना संभव नहीं है, लेकिन शासन स्तर पर इस विषय में कोई न कोई निर्णय जरूर लिया जाएगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148193
Total views : 8164242