रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के सात बड़े शहरों में एक साथ छापेमारी की है। दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर में की गई इस कार्रवाई में ईडी ने कुल 576.29 करोड़ रुपये की सिक्योरिटीज, बॉन्ड और डीमैट अकाउंट फ्रीज किए हैं। इसके साथ ही 3.29 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की गई है।
ईडी की जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क के तार दिल्ली के कुछ राजनीतिक नेताओं से जुड़े हुए हैं। हवाला के जरिए छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक काली कमाई भेजी गई थी। साथ ही, यह भी पता चला है कि सट्टेबाजी से कमाए गए पैसे को मॉरीशस और दुबई के फर्जी फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) के माध्यम से भारत के शेयर बाजारों में निवेश किया गया।
इस निवेश का इस्तेमाल स्मॉल और मिडकैप कंपनियों के शेयरों की कीमतों में कृत्रिम उतार-चढ़ाव लाने के लिए किया गया, जिससे आम निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।
प्रवर्तन निदेशालय इस पूरे नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य आर्थिक अपराधों की गहराई से जांच कर रही है।
