दुष्यंत ने जमाया स्वर्ण पदक पे कब्जा,अंतररष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

चेन्नई में आयोजित चिल्ड्रन कैडेट नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता मे जिले के खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुंगेली जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके दिखाया है।तमिलनाडु के चेन्नई में 27 अगस्त से 31अगस्त तक चले चिल्ड्रन व कैडेट नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कैडेट वर्ग के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

वाकोइण्डिया और किकबॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ तमिलनाडु के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में देशभर से 1500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 69 खिलाड़ियों ने चिल्ड्रन और कैडेट वर्ग में हिस्सा लिया था जिसमें मुंगेली से नवीन साहू -52के.जी.भार वर्ग पांईट फाइट इवेंट में तमिलनाडु के खिलाड़ी से रोचक मुकाबले में हारे वंही दुष्यंत साहू ने दो इवेंट में हिस्सा लिया पहले इवेंट लाइट कॉन्टेक्ट में उड़ीसा के खिलाड़ी से मैच में हार का सामना करना पड़ा।

किन्तु खेल से सिख लेते हुए उन्होंने दूसरे इवेंट +69के.जी भर वर्ग किक लाईट में खेलते हुए क्रमशः पंजाब, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश के खिलाड़ियों से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाकर अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता की ओर कूच किया और चयनित हुए।खिलाड़ियों के लगातार अच्छे प्रदर्शन पर कोच वेंकटेश्वर दास मानिकपुरी ने कहा कि यह मुंगेली जिले के किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों की मेहनत लगातार इनडोर स्टेडियम मुंगेली में अभ्यास और टीम वर्क का रिजल्ट है।

जो आगामी सितंबर माह में हिमाचलप्रदेश में होने वाले जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में फिर दिखेगा किकबॉक्सर तिलककांत, राजकमल, कमलकांत, हेमंतदाश ,सागर जायसवाल, नरेंद्र साहू उषा मानिकपुरी, मोनिका दिवाकर, महेक,अनिकेत मसीह,विशाल चंद्राकर, आदित्य साहू ,गिरधर सोनवानी ,चैतराम साहू ,योगेश साहू , दुजाराम, आशीष काठले, नकुल ,आदर्श डाहीरे,सौम्य पाटले, हीरालाल, देवराजवंदे , पुन्नीलाल, कुणाल, मिथिलेश्वर बर्मन , शैलेन्द्र , जितेंद्र मानिकपुरी,प्रभात, सरवर एक्का अमन सोनी, लोकिता चौहान,मनीष बाग, छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा , महासचिव आकाश गुरुदीवान,जिला खेल अधिकारी संजय पाल, जिला कलेक्टर कुंदनकुमार ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment