तेज धूप और बारिश में बसों का करते हैं इंतजार
एक महीने के भीतर बने सभी दिशाओं में सर्वसुविधायुक्त यात्री प्रतीक्षालय – स्वतंत्र तिवारी
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- मुंगेली को जिला बने एक दशक से अधिक का समय हो गया, परंतु विकास के दृष्टिकोण को मुंगेली बहुत ही पिछड़ा हुआ हैं, भ्रष्ट अधिकारियों, निष्क्रिय जनप्रतिनिधियों और स्वार्थी नेताओं के चलते शहर विकास में मानों जंग सा लग गया हैं।
आपको बता दे कि मुंगेली शहर से लगे सभी मुख्य मार्गों में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, क्योंकि यात्रियों के लिए मुंगेली में यात्री प्रतीक्षालय नहीं हैं, जिसके चलते महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और मरीज भी बसों में सफर के लिए चौक-चौराहों में घंटों धूप और बारिश में खड़े रहते हैं, जिसके चलते उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।
मुंगेली शहर से निकलने वाली बसों का मुख्य रूट रायपुर रोड, बिलासपुर रोड, पंडरिया रोड, लोरमी रोड, नवागढ़ रोड शामिल हैं जिनमें सर्वसुविधायुक्त यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया जाना बहुत ही आवश्यक हैं, परंतु आज तक विधायक, सांसद और नगर पालिका ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
मुंगेली अम्बेडकर वार्ड निवासी अधिवक्ता स्वतंत्र तिवारी ने यात्रियों की सुविधा के लिए शहर से निकलने वाली सभी बस रूटों में सर्वसुविधायुक्त यात्री प्रतीक्षालय निर्माण हेतु सुशासन तिहार में आवेदन लगा प्रशासन से मांग की हैं।
