निर्मल अग्रवाल, ब्यूरो प्रमुख, मुंगेली संपर्क – 8959931111
मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर ड्यूटी में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने वाले आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
थाना व चौकियों का नियमित निरीक्षण कर रहे पुलिस अधीक्षक श्री पटेल द्वारा बार-बार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान नशा न करने तथा अनुशासित आचरण बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद थाना लोरमी में पदस्थ आरक्षक रोशन पहाड़ी को लोरमी क्षेत्र के तहसील शराब भट्टी के पास ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाया गया।

वायरल वीडियो में आरक्षक को नशे की स्थिति में सार्वजनिक स्थान पर बेसुध अवस्था में देखा गया, जिससे न केवल कर्तव्य की अवहेलना हुई बल्कि पुलिस विभाग की छवि भी धूमिल हुई।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तत्परता दिखाते हुए आरक्षक रोशन पहाड़ी को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता व लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

Author: Deepak Mittal
