रायपुर में राजस्थान का ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 23.82 ग्राम एमडीएमए बरामद

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर: पुलिस ने थाना पंडरी क्षेत्र में एक अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 23.82 ग्राम एमडीएमए03 मोबाइल फोन05 एटीएम कार्ड और ₹1,900 नगद जब्त किया गया। जप्त ड्रग्स की अनुमानित कीमत ₹3,42,000/- है। आरोपी के खिलाफ थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 363/25, धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी का मामला

पुलिस की एण्टी क्राईम और साइबर यूनिट को सूचना मिली कि विज्ञान केन्द्र रोड स्थित खान गैरेज के पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ लेकर खड़ा है। सूचना के आधार पर टीम ने आरोपी कैलाश बिश्नोई (30 वर्षीय, जोधपुर, राजस्थान) को पहचान कर मौके पर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि एमडीएमए ड्रग्स राजस्थान से रायपुर लाकर नववर्ष की पार्टियों में सप्लाई करने की योजना थी।

ऑपरेशन निश्चय और पुलिस की सतर्कता

आईजी अमरेश मिश्रा और पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में चलाए जा रहे “ऑपरेशन निश्चय” के तहत पुलिस लगातार ड्रग्स नेटवर्क पर दबाव बना रही है। जांच में पता चला है कि अपराधी अब शहरी इलाकों से दूरी बनाए रखते हुए फार्महाउस पार्टियों और निजी आयोजनों में कम मात्रा में हाई-वैल्यू ड्रग्स सप्लाई कर रहे हैं।

पुलिस ने पिछले 20 दिनों में चंदन ठाकुर, समीर, हर्ष नरेश पांडेय, दिलबाग सिंह, मनीष रोचलानी सहित कई ड्रग्स सिडिंकेट का पर्दाफाश किया है। नववर्ष को ध्यान में रखते हुए एण्टी क्राईम और साइबर यूनिट द्वारा विशेष निगरानी और कार्रवाई जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment