राजातालाब में ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार, कुरियर से रायपुर में हो रही थी सप्लाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। राजधानी रायपुर में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 नए पैडलरों को हिरासत में लिया है। यह गिरफ्तारी पाकिस्तान से जुड़े ड्रग्स सिंडिकेट की जांच के तहत की गई है, जिसकी जड़ें राजधानी के कई इलाकों तक फैली हुई हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल ही में इसी नेटवर्क से जुड़े 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें मास्टरमाइंड लवजीत सिंह और सुवित श्रीवास्तव सहित तीन लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने जिन 8 नए पैडलरों के नाम उजागर किए, उन्हें अब हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जांच में यह भी सामने आया है कि ड्रग्स की आपूर्ति कभी कुरियर के जरिए, तो कभी ‘घर पहुंच सेवा’ के रूप में की जा रही थी। राजातालाब सहित शहर के अन्य इलाकों से पकड़े गए ये पैडलर सुवित श्रीवास्तव के इशारे पर काम करते थे और नियमित रूप से ड्रग्स की डिलीवरी किया करते थे।

पुलिस ने सभी आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। इनमें ड्रग्स के लेन-देन से जुड़ी चैटिंग, ऑर्डर की डिटेल्स और भुगतान संबंधी जानकारी मिली है, जिसे खंगाला जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि यह नेटवर्क राजधानी में ड्रग्स की सप्लाई का एक बड़ा हिस्सा नियंत्रित कर रहा था।

पुलिस अब इस गिरोह के विदेशी कनेक्शन और फंडिंग चैनल्स की भी जांच कर रही है। आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment