(जे के मिश्रा ) बिलासपुर। शुक्रवार की रात महिला थाने के पास एक सड़क हादसा हुआ जिसमें शराब के नशे में धुत एक बुलेरो चालक ने स्कूटी सवार दो लड़कियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब बुलेरो वाहन क्रमांक CG14C0851 का चालक सिविल लाइन की ओर से आ रहा था और उसने सामने से आ रही स्कूटी वाहन क्रमांक CG11BD3051 को जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी पर सवार दोनों लड़कियां, जिनमें से एक कोरबा और दूसरी पामगढ़ की निवासी बताई जा रही है, इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गईं।
दुर्घटना के तुरंत बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत्त बुलेरो चालक को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने ले गई। दुर्घटना में शामिल बुलेरो अंबिकापुर की बताई जा रही है, जबकि वाहन चालक सरकंडा इलाके का निवासी है।
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, चालक पूरी तरह से शराब के नशे में था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल घायलों का सिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
लोगों में आक्रोश
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने मौके पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।
