सरगांव अस्पताल में अव्यवस्था पर कलेक्टर एसपी सख्त,हटायी गयी डॉ शबाना, डॉ सत्येंद्र को मिली जिम्मेदारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कलेक्टर -एसपी ने सरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने सरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में मेडिकल ऑफिसर डॉ. शबाना परवीन ड्यूटी से अनुपस्थित पाई गईं, वहीं मेडिकल ऑफिसर डॉ. सत्येंद्र जायसवाल अस्पताल में मौजूद थे।

अस्पताल के सभी कक्षों का निरीक्षण किया गया, जहां गंदगी एवं अव्यवस्था मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और दोनों चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


साथ ही कलेक्टर ने डॉ. शबाना परवीन को प्रभारी पद से हटाकर डॉ. सत्येंद्र जायसवाल को नई जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव में सभी व्यवस्थाएं तत्काल सुधारने के लिए कहा।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, लेबर वार्ड एवं फार्मेसी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उपचार व्यवस्था की जानकारी ली। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment