लोक कला में सतत् साधना के लिए डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

30 वर्षों से कर रहे हैं लोक कला, संस्कृति की साधना

आरंग । गत दिवस ” कांक्लेव 2024 गु़फ्तगू मिट्टी की खुशबू ” ओ एच एस एस ए आई एवं सीजी टॉक रायपुर के संयुक्त संयोजन में सायाजी होटल रायपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम बोडरा निवासी सुप्रसिद्ध लोक कलाकार डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर को लोक कला व संस्कृति के क्षेत्र में दीर्घकालीन सेवा के लिए “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में रज्जू जी, स्क्रिप्ट राइटर एवं डायरेक्टर रूपेश कुमार प्रसाद, प्रोफेसर रामकुमार काकानी डायरेक्टर आईआईएम, डॉ. मोनिका सेठी शर्मा वाइस चेयरमैन के के मोदी यूनिवर्सिटी, ऋतुराज देशमुख टीम सीजी टॉक एंड OHSSAI, अवधेश मलैया ग्लोबल प्रेसिडेंट, डिप्टी डायरेक्टर एच विश्वनाथन मुंबई, अनिल नचरानी छत्तीसगढ़ स्पोंज आईरन मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, अश्विन गर्ग प्रेसिडेंट उरला एसोसिएशन, संजय त्रिपाठी प्रेसिडेंट रोलिंग मिल एसोसिएशन, मुकेश पांडे, प्रदीप टंडन, डॉ मजर बख्तियार चौधरी हैदराबाद, डॉ रवि गुरबाणी, डॉक्टर कुंबले नागपुर, डॉ एसके हैदर, दिलीप मोहंती एच आर कॉरपोरेट हेड निकों, सुरेंद्र लांजेवार शारडा एनर्जी एंड मिनिरल्स लिमिटेड सिलतरा, की गरिमा में उपस्थिति में यह सम्मान प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि
डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकगीत नृत्य एवं नाटकों को देश के अनेको राज्यों में संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के माध्यम से अगरतला,त्रिपुरा शिलांग गुवाहाटी असाम,जोधपुर राजस्थान, पृथ्वी थियेटर मुंबई एनसीपी थिएटर नरीमन प्वाइंट मुंबई गोवा, विरासत महोत्सव देहरादून, जवाहर कला केंद्र जयपुर, रविंद्र मंच कोलकाता, भुनेश्वर उड़ीसा, चेन्नई, भारत भवन भोपाल, जनजाति संग्रहालय भोपाल, महाकुंभ उज्जैन, इलाहाबाद, नासिक, हरिद्वार, अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा कुल्लू मनाली, मैसूर, अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी भारतीय दिवस बेंगलुरु, अंतर्राष्ट्रीय गिरमिटिया महोत्सव कुशीनगर उत्तर प्रदेश, लोक कला महोत्सव झांसी, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस राज्यपाल भवन मुंबई, भारत पर्व नई दिल्ली, भारत रंग महोत्सव नई दिल्ली मुंबई, सहित प्रदेश के सभी महोत्सव राज्य स्थापना दिवस सिरपुर महोत्सव चक्रधर महोत्सव रायगढ़, भोरमदेव महोत्सव चित्रकूट बीजापुर सुकमा दंतेवाड़ा जगदलपुर बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, नागपुर महाराष्ट्र आदि को स्थानों पर विगत 30 वर्षों से लोक कला के क्षेत्र में सतत संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनवरत प्रयास कर रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ के लोकगीत, नृत्य, नाटकों की प्रस्तुति देश भर में देकर बोडरा आरंग और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इनके कला-संस्कृति की अनवरत साधना के लिए इन्हें अनेकों राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्रदान किया गया है।

डॉ.पुरुषोत्तम ने अब तक दूरदर्शन में लगभग 16 नाटकों तथा टेली फिल्मों एवं 30 पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीतो की प्रस्तुति एवं आकाशवाणी में प्रस्तुति दे चुके है। इनके द्वारा निर्मित एवं अभिनीत शॉर्ट फिल्म स्प्लिटिंग शोल्डर का चयन कांस फिल्म फेस्टिवल 2018 में किया गया। इसी प्रकार 2019 में फेरी टू होमो सेपियंस एवं द गोल्ड एंड चिकन स्टोरी का चयन बी. बांप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अमेरिका के न्यूयॉर्क में चयन किया गया। डॉ.पुरुषोत्तम द्वारा प्रसिद्ध नाटक राजा फोकलवा, दसमत कईना, शहीद वीर नारायण सिंह आदि का मंचन देश भर में लगभग 185 स्थानों पर किया जा चुका है। लोकरंजनी लोक कला मंच के माध्यम से करीब 2300 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटक का मंचन, साक्षरता, पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, जन धन योजना के अंतर्गत बैंकों में खाता खुलवाने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बाल विवाह जैसे कुप्रथाओं को बंद करने, महिला सशक्तिकरण इत्यादि क्षेत्र में सतत कार्य कर रहे हैं।आप आरंग के सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। वहीं डाक्टर पुरुषोत्तम को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने पर सामाजिक संस्था पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने हर्ष व्यक्त करते हुए डाक्टर पुरुषोत्तम को शुभकामनाएं दिए हैं।

संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment