
(गौतम बाल बोदरे) : माधव नेत्रालय नागपुर की वार्षिक सर्वसाधारण सभा में डॉ. मनीष रॉय को समाज और राष्ट्र के प्रति उनके निरंतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परमपूज्य गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन मार्डिकर और महासचिव डॉ. अविनाश चंद्र अग्निहोत्री ने पिछले वर्ष का लेखा-जोखा और आगामी बजट पेश किया।
जिसे मेजर जनरल अनिल बाम ने पढ़कर सुनाया। इस दौरान वरिष्ठ प्रचारक मा. रविन्द्र भुसारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में डॉ. रॉय को सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करते हुए डॉ. मनीष रॉय ने माधव नेत्रालय और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आभार जताते हुए इसे अपने लिए गौरव का क्षण बताया।
अपने संबोधन में उन्होंने हिंदू मंदिरों के प्रबंधन में विधर्मियों की भागीदारी पर चिंता जताई और प्रधानमंत्री से हिंदू मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
