श्रमिक का बेटा पहुँचेगा डीपीएस रायगढ़ – अटल शिक्षा योजना से खुला सपनों का दरवाज़ा!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बलौदाबाजार। मेहनतकश परिवार के बच्चे अब बड़े सपनों को भी पंख दे पाएंगे। अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना के तहत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल से जुड़े श्रमिक सुमित्रा साहु के पुत्र दिव्य कुमार साहु का चयन कक्षा 6वीं में हुआ है। दिव्य अब रायगढ़ के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), कोटरापाली, जुर्डा में पढ़ाई करेगा।

योजना के अंतर्गत उसे कक्षा 6वीं से 12वीं तक पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में इस योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह पहल श्रमिक परिवारों के मेधावी बच्चों के लिए शिक्षा की नई राह खोलेगी।

श्रम पदाधिकारी के अनुसार, इस वर्ष 100 बच्चों का चयन किया गया है। चयन उन्हीं श्रमिक परिवारों के बच्चों का होता है जो मंडल में कम से कम एक वर्ष पूर्व पंजीकृत हैं और जिनकी दो संताने कक्षा 6वीं में अध्ययनरत हैं। मेरिट सूची के आधार पर उन्हें प्रदेश के श्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में दाखिला दिया जाता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment