महाराष्ट्र के नासिक जिले के पंचवटी क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया, जबकि इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
चरित्र पर शक बना हत्या की वजह
मृत महिला की पहचान शीतल भामरे के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति नितिन भामरे को पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसका विवाद बढ़ गया। आरोप है कि नितिन ने नशे की हालत में पहले शीतल की पिटाई की, फिर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी घर को अंदर से बंद करके फरार हो गया। देर रात जब परिजनों ने तलाश की, तब पूरी घटना का खुलासा हुआ।
पंचवटी पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश जारी
पंचवटी पुलिस स्टेशन में इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी नितिन भामरे की तलाश में जुटी है। यह घटना इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल पैदा कर रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129330
Total views : 8134817