बीजापुर में नक्सलियों का दोहरा खेल! जंगल से विस्फोटक बरामद, BJP कार्यकर्ता की हत्या से मचा हड़कंप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बीजापुर में नक्सलियों का दोहरा खेल! जंगल से विस्फोटक बरामद, BJP कार्यकर्ता की हत्या से मचा हड़कंप

एक ओर भारी मात्रा में मिला बारूदी जखीरा, दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता की नृशंस हत्या… इलाके में फैली दहशत


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ताड़पाला बेस कैंप से निकली कोबरा 206, सीआरपीएफ 229, 153, 196 बटालियन और बीजापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने केजीएच तलहटी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाकर नक्सलियों द्वारा छिपाई गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को 51 जीवित बीजीएल, एचटी एल्यूमीनियम तार के 100 बंडल, 50 स्टील पाइप (बीजीएल निर्माण में उपयोग होने वाले), बिजली के तारों का बड़ा जखीरा, 20 लोहे की चादरें और 40 लोहे की प्लेटें मिलीं।
इसके अलावा, तलाशी के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए पांच प्रेशर आईईडी भी बरामद किए गए, जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।


नक्सलियों ने BJP कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी ली

इसी बीच जिले में एक और बड़ी नक्सली वारदात सामने आई है। मद्देड एरिया कमेटी के नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता पूनम सत्यम की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि पूनम सत्यम भाजपा के मंडल कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय था और पिछले कुछ महीनों से लगातार पार्टी गतिविधियों में भाग ले रहा था।

घटना स्थल से बरामद नक्सली पर्चे में लिखा गया है कि पूनम सत्यम को मुखबिरी के आरोप में “जन कार्रवाई” के तहत मौत के घाट उतारा गया। पर्चे में नक्सलियों ने यह भी स्वीकार किया कि वह काफी दिनों से उनके निशाने पर था और उसे कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसने बात नहीं मानी।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके की ओर रवाना हो गए हैं। इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है। सुरक्षा एजेंसियां दोनों घटनाओं को आपस में जोड़कर जांच में जुटी हैं।

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment