दुर्ग। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग-अलग बड़ी कार्रवाइयों से अपराधियों में खलबली मचा दी है। थाना वैशाली नगर और सुपेला थाना पुलिस ने क्रमशः शराब तस्करी और शेयर मार्केट ठगी के मामलों में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने न केवल आरोपियों को पकड़ा, बल्कि उनके पास से अवैध संपत्ति और ठगी से खरीदी गई कीमती चीजें भी जब्त कीं।
शराब तस्करी का पर्दाफाश
वैशाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिवा सोनकर उर्फ शिवा (निवासी कैम्प-1 प्रेमनगर) को रामनगर मुक्तिधाम गेट के पास से पकड़ा। आरोपी के पास से 37 पौव्वा देशी मसाला शराब और बिक्री की 500 रुपये नकद राशि जब्त की गई। कुल जब्ती की कीमत ₹4,200 आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
👉 पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध शराब बिक्री पर सख्ती के तहत की गई है, ताकि स्थानीय स्तर पर नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके।
करोड़ों की शेयर मार्केट ठगी का भंडाफोड़
वहीं, सुपेला थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी सोमेन्द्र पाटिल (28) को गिरफ्तार किया। आरोपी से पुलिस ने 40 लाख रुपये की कीमत की महिंद्रा कार (CG 07 CY 9080) और गूगल फोन जब्त किया है।
शिकायतकर्ता करण शर्मा ने बताया कि “निशा बिजनेस कंसल्टेंट प्रा. लि.” और “यूनिक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन” नामक फर्मों ने 20 से 40% तक मुनाफे का लालच देकर ₹66.47 लाख की ठगी की थी। जांच में सामने आया कि सोमेन्द्र पाटिल और स्नेहांशु नामदेव मिलकर कुल ₹4 करोड़ 50 हजार रुपये निवेशकों से हड़प चुके हैं।
इससे पहले ही स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डाली नामदेव, निशा मानिकपुरी, धातरी कोसरे और शुभम गुप्ता को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब सोमेन्द्र से पूछताछ जारी है, ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
पुलिस की सख्ती और संदेश
दुर्ग पुलिस ने बताया कि दोनों ही मामलों में मुखबिर तंत्र और तेज़ रेड एक्शन के कारण अपराधियों को तुरंत पकड़ा गया।
थाना वैशाली नगर और सुपेला थाना टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को धर दबोचा और कानून-व्यवस्था की सख्ती का मजबूत संदेश दिया।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि —
“न तो अवैध शराब तस्करों को छोड़ा जाएगा और न ही निवेश ठगों को बख्शा जाएगा।”
इन कार्रवाइयों ने यह साबित कर दिया कि दुर्ग पुलिस नशा और आर्थिक अपराध दोनों के खिलाफ एक साथ मोर्चा संभाले हुए है। आम नागरिकों में भी यह भरोसा बढ़ा है कि अपराध चाहे किसी भी रूप में हो, पुलिस हर मोर्चे पर तत्पर है।
आरोपी विवरण:
-
🧍♂️ शिवा सोनकर उर्फ शिवा, पिता स्व. कल्लु सोनकर, उम्र 34 वर्ष, कैम्प-1 प्रेमनगर, वार्ड 28, दुर्ग।
-
🧍♂️ सोमेन्द्र पाटिल, पिता पुरूषोत्तम पाटिल, उम्र 28 वर्ष, सेक्टर-6, भिलाई नगर।

Author: Deepak Mittal
