डौंडीलोहारा महिला हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी ही निकला कातिल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद: जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरामी गांव के जंगल में मिली महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में खुलासा हुआ है कि महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही प्रेमी ने की थी।

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान बालोद थाना क्षेत्र के पाररास गांव निवासी कमला राजपूत के रूप में हुई है। वहीं आरोपी प्रेमी नेमीचंद साहू, तरौद गांव का रहने वाला है। दोनों के बीच पिछले करीब सात वर्षों से प्रेम संबंध था। मृतका शादीशुदा थी।

जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी 2026 को दोनों गुरामी गांव के जंगल में मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने आवेश में आकर पहले महिला का गला दबाकर उसे बेहोश किया और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी मृतका का मोबाइल फोन अपने साथ लेकर दुर्ग जिले में मजदूरी करने चला गया। इधर, महिला के परिजनों ने बालोद थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद गुरामी के जंगल से महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने मृतका के हाथ पर बने टैटू के आधार पर उसकी पहचान की। जांच के दौरान संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment