केशकाल: राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम गारका के पास एक भीषण सड़क हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लैलूंगा निवासी डॉक्टर राजीव भगत के रूप में हुई है, जो सुकमा की ओर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर राजीव भगत की स्विफ्ट डिजायर कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक वाहन में बुरी तरह फंस गया। टक्कर के बाद डॉक्टर राजीव भगत की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार में फंसे शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस द्वारा स्थिति सामान्य कराई गई। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148153
Total views : 8164193