
रंगारंग शुभारंभ 26 नवम्बर से
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुझे- मुंगेली व्यापार मेला कल 26 नवंबर से आरंभ हो रहा है । मुंगेली व्यापार मेला में मुंगेली नगर के साथ-साथ आसपास के गांव से भी हजारों की संख्या में लोग घूमने और खरीदारी करने आते हैं ।
मुंगेली व्यापार मेला नगर व जिला के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है । इस महत्वपूर्ण आयोजन की व्यवस्था को देखने जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल आज सायं पहुंचे ।
मुंगेली व्यापार मेला की सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा मुंगेली व्यापार मेला केवल मुंगेली नगर का नहीं बिल्कुल प्रदेश के अच्छे आयोजनों में इसकी गिनती होती है । अत इसकी सही व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है ।
मुंगेली व्यापार मेला में पुलिस की व्यवस्था पूरे समय तक रहेगी । मुंगेली व्यापार मेला निरंतर सफलतापूर्वक नवें वर्ष के लिए आयोजन को तैयार है । इसमें शहर व नगर वासियों का सहयोग रहता है, किंतु अगर किसी के द्वारा मेला की व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया जाएगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

Author: Deepak Mittal
