कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन समिति गठित..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

एमसीबी :  कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन समिति का गठन किया गया। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समिति में अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों की नियुक्ति निम्नानुसार किया गया है।

कलेक्टर डी. राहुल वेंकट अध्यक्ष, माननीय विधायक भरतपुर सोनहत विधानसभा क्र. 01 सदस्य, माननीय विधायक मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्र. 02 सदस्य, पुलिस अधीक्षक सदस्य, वनमंडलाधिकारी सदस्य, परियोजना निदेशक डीआरडीए जिला पंचायत  सचिव, डिप्टी कलेक्टर प्रभारी अधिकारी पर्यटन विभाग  का  सदस्य, महापौर नगर निगम चिरमिरी सदस्य,  अध्यक्ष नगर पालिका मनेंद्रगढ़  सदस्य, सरपंच ग्राम पंचायत अमृत धारा  का  सदस्य, सरपंच ग्राम पंचायत हरचौका  का  सदस्य, सरपंच रमदहा बेनीपुरा  का सदस्य, डॉ. विनोद कुमार पाण्डेय, जिला नोडल अधिकारी, पुरातत्व/पर्यटन/संस्कृति विभाग एमसीबी को सदस्य/समन्वयक, आयुक्त  नगर पालिक निगम चिरमिरी सदस्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सदस्य, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सदस्य, क्रेडा अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण जिला अधिकारी सदस्य, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग सदस्य, श्री गौरव त्रिपाठी  शिक्षक बुंदेली को सदस्य बनाया गया है ।

इस समिति का मुख्य उद्देश्य समिति के अध्यक्ष, सचिव तथा सदस्यों को समन्वय स्थापित कर जिले को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करते हुये बढ़ावा देना है ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *