खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम से जौहर,संभाग स्तर के लिए हुए चयनित
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव – 25वीं शालेय खेलकूद 2025-26के अंतर्गत जिला स्तरीय कराते का आयोजन 23 जुलाई 2025 दिन बुधवार को सुबह 10 बजे स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय सरगांव में आयोजित किया गया।
जिसमें 14 वर्ष ,17 वर्ष, व 19 वर्ष के बालक बालिकाओं का मुकाबला हुआ सभी चयनित खिलाड़ीयाे का संभाग स्तर के लिए चयन किया गया ।
चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग से ऋषभ निषाद, शुभम लहरी, मयंक,साहू समीर मनहर, धर्मेंद्र,साहू,देवराज साहू, पीयूष यादव, इसरार खान चरण दास ,निर्भय साहू,बालिकाओं में श्रद्धा ,सायना, पलक, भावना,योगेश्वरी, तैयबा ,निशा,सवीना, शीतल उर्वशी, जासु ,नीलिमा, चयनित हुए जो शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय परिसर जीपीएम में शामिल होंगे। प्रतियोगिता में सेजेस सरगांव,कस्तूरबा गांधी सरगांव,शा. कन्या हायरसेंड्री स्कूल सरगांव,सरगांव कराते स्कूल के खिलाड़ियों ने दमखम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जौहर दिखाया।

बिलासपुर कराते स्कूल से आए जज व रेफरी राजेश सारथी व उनके साथी साथ ही सरगांव कराते स्कूल के मुख्य प्रशिक्षक चैतराम साहू ने कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपना योगदान दिया जिससे यह आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामजुड़ावन साहू स्कूल समिति अध्यक्ष,उदित साहू, ठगेश्वर साहू, स्कूल प्राचार्य डॉ स्नेहलता चंद्रा, व्यायाम शिक्षक माहेश्वरी ध्रुव व अजमत हुसैन उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कराते संघ के अध्यक्ष नेहरू साहू ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कराते सिर्फ खेल नहीं बल्कि आधुनिक समय मे आयी मुसीबत के लिए सुरक्षा का बेहतरीन हथियार है।
इस खेल से निश्चय ही आत्मरक्षा के लिए आपका मनोबल बढ़ता है आयोजनकर्ताओं को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई व चयनित खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। नगर में इस आयोजन पश्चात खेल भावना जागृत हुई साथ ही सुरक्षागत दृष्टिकोण से खासकर बालिकाओं में आत्मरक्षा को लेकर सम्बल देखने को मिला।


Author: Deepak Mittal
