छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में निःशुल्क गणवेश वितरण कार्य में भारी अनियमितता और लापरवाही सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में आज मंत्रालय महानदी भवन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया।
आदेश के मुताबिक:
-
डी.एन. मिश्रा का मुख्यालय अब संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग सरगुजा (अंबिकापुर) निर्धारित किया गया है।
-
निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
-
उनके स्थान पर सूरजपुर जिले के प्रभारी डीईओ अजय कुमार मिश्रा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
⚠️ इस कार्रवाई के बाद जिले में शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यूनिफॉर्म वितरण में गड़बड़ी को लेकर अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों के बीच पहले से ही नाराज़गी थी, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई हुई है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8130012
Total views : 8135651