तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही को लेकर ईडी का पुतला दहन कार्यक्रम
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही में प्रदेश के पूर्व मुंख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास सहित विभिन्न स्थानों पर दिनांक 10/3/25 को छापेमारी के विरोध में दिनांक 11 मार्च 2025 (मंगलवार) को शाम 5:00 बजे कांग्रेस भवन, पड़ाव चौक, मुंगेली में ईडी का पुतला दहन किया जाएगा।

जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभी जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण,समस्त ब्लॉक अध्यक्षगण एवं पदाधिकारीगण ,वरिष्ठ कांग्रेसजन, सम्मानित कार्यकर्ता, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी, निगम-मंडल-प्राधिकरण के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारीगण, नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदगण , जिला पंचायत सदस्य , जनपद पंचायत के पदाधिकारी सदस्य एवं सरपंच, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सभी अनुषांगिक संगठन, मोर्चा, विभाग, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, जोन, सेक्टर एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया गया है।
