आगामी मानसून में आपदा से बचाव और राहत व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन सतर्क..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संभावित आपदाओं, जलजनित संक्रमण और मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने मानसून के दौरान डायरिया, मलेरिया, डेंगू, सर्दी, खांसी, बुखार जैसी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, महामारी की आशंका वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने तथा वहां की स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यक दवाएं एवं सामग्री पहले से ही उपलब्ध कराने के साथ ही सभी जल स्रोतों जैसे हैंडपंप, कुएं, नल-जल योजनाओं का क्लोरीनेशन कर जल शुद्धिकरण सुनिश्चित करने और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने के निर्देश दिए हैं।


कलेक्टर ने कहा है कि जन-जागरूकता के लिए दीवारों पर स्वास्थ्य संदेश लिखे जाएं एवं लोगों से साफ और गर्म जल पीने, भोजन बनाने से पहले हाथ धोने जैसी आदतों को अपनाने की समझाइश दी जाए। सभी प्रभावित क्षेत्रों में 24ग्7 एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने आपदा की स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए विकासखंड स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स और कॉम्बैट टीम को सतर्क रहने, मैदानी स्तर पर स्वास्थ्यकर्मी नियमित रूप से भ्रमण कर बीमारियों की मॉनिटरिंग करने और गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में गर्भवती जिनकी प्रसव तिथि 15 दिन के भीतर हो, उन्हें एंबुलेंस से संस्थागत प्रसव हेतु भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र प्रभाकर ने बताया कि बाढ़ एवं आपदा से स्वास्थ्य सुरक्षा के संबंध में जिले की चिकित्सकीय टीम को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज पथरिया क्षेत्रांतर्गत सभी स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक ली गई और बाढ़ आपदा प्रबंधन एवं मौसमी बीमारियों के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सतर्क रहने और पोर्टल में दैनिक रिपोर्टिंग करने के संबंध में निर्देश दिए गए। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *