सियासत से दूरी, शिक्षा से जुड़ाव: 13 जनवरी को तमिलनाडु पहुंचेंगे राहुल गांधी, नीलगिरी में स्कूल कार्यक्रम में होंगे शामिल
न कोई रैली, न जनसभा—पहाड़ी इलाक़े में घंटेभर का प्रवास, फिर भी सियासी हलकों में हलचल तेज
चेन्नई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 13 जनवरी को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के गुडलूर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे सेंट थॉमस इंग्लिश हाई स्कूल के गोल्डन जुबली समारोह में शिरकत करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह दौरा पूरी तरह औपचारिक और गैर-राजनीतिक रहेगा, लेकिन इसके समय और पृष्ठभूमि को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।
कांग्रेस नेताओं के अनुसार, राहुल गांधी दोपहर करीब 3:30 बजे मैसूर से हेलीकॉप्टर के जरिए गुडलूर पहुंचेंगे। स्कूल कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे लगभग 4:30 बजे वापस रवाना हो जाएंगे। हेलीपैड पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं द्वारा औपचारिक स्वागत के अलावा कोई जनसभा, बैठक या राजनीतिक कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।
“कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं” — कांग्रेस
कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने साफ कहा,
“जहां तक हमें जानकारी है, इस दौरे के दौरान राहुल गांधी का कोई राजनीतिक कार्यक्रम या मीटिंग नहीं है।”
हालांकि, यह दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है जब तमिलनाडु की राजनीति में डीएमके–कांग्रेस गठबंधन के भीतर हलचल देखी जा रही है। बीते कुछ हफ्तों में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों ने सार्वजनिक रूप से सत्ता में अधिक हिस्सेदारी की मांग उठाई है, जिससे गठबंधन के अंदर मंथन तेज हो गया है।
भारत जोड़ो यात्रा के बाद दूसरा दौरा
गौरतलब है कि हाल के वर्षों में गुडलूर का यह राहुल गांधी का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे सितंबर 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान यहां पहुंचे थे। उस समय उन्होंने समर्थकों को संबोधित किया था और पश्चिमी घाट की खूबसूरत वादियों का ज़िक्र करते हुए देश को जोड़ने का संदेश दिया था। उस दौरे में वे कर्नाटक की ओर बढ़ने से पहले एक निजी स्कूल में रातभर रुके थे।
फिल्म विवाद से लेकर चुनावी तैयारी तक
इधर, कांग्रेस ने अभिनेता विजय की नई फिल्म ‘जना नायकन’ से जुड़े हालिया सेंसरशिप विवाद को लेकर भाजपा पर तीखा हमला भी तेज कर दिया है। यह मुद्दा तमिलनाडु में सियासी बहस का केंद्र बना हुआ है।
इसी बीच सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस हाईकमान तमिलनाडु में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए दिल्ली में एक अहम बैठक करने जा रहा है। संभावना है कि 18 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के मौजूदा व पूर्व अध्यक्षों तथा राज्य के चुने हुए प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। यह बैठक पहले 14 जनवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे पुनर्निर्धारित कर दिया गया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141844
Total views : 8154261