दिव्यांग युवती को 15 दिनों में मिली स्कूटी: गृहमंत्री विजय शर्मा की पहल से पूरी हुई आत्मनिर्भरता की राह

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। दिव्यांगजन की सहायता के लिए शासन और जनप्रतिनिधियों की संवेदनशील पहल का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बोड़ला निवासी दिव्यांग युवती सुनीता धुर्वे को उनके आवेदन के मात्र 15 दिनों के भीतर शासन से स्कूटी उपलब्ध करवाकर उनके जीवन में नई उम्मीद जगाई है।

11 नवंबर को दिया था आवेदन, शारीरिक दिव्यांगता के कारण थी कठिनाइयाँ

सुनीता ने 11 नवंबर को आवेदन देते हुए बताया था कि शारीरिक दिव्यांगता के चलते उन्हें रोजमर्रा के कार्यों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। आत्मनिर्भर बनने की उनकी इच्छा और उनकी मजबूरी ने गृहमंत्री को भावुक कर दिया।

कवर्धा विधायक कार्यालय में स्कूटी प्रदान

उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आज कवर्धा विधायक कार्यालय में सुनीता धुर्वे को स्कूटी प्रदान की गई। उम्मीद जताई गई कि यह स्कूटी उन्हें नई स्वतंत्रता, आत्मविश्वास और सम्मान के साथ जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देगी।

अन्य जरूरतमंदों को भी मिली सहायता

इसी कार्यक्रम में ग्राम जोकपानी के दसरू सिंह मरकाम को इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल दी गई, जिससे उनके दैनिक जीवन में सुविधा बढ़ेगी। वहीं झुरगी दादर के संतु बैगा को बैसाखी प्रदान की गई, ताकि उनके कदमों को नया सहारा मिल सके।

संवेदनशील पहल की सराहना

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि किसी जरूरतमंद के चेहरे पर आशा की चमक लौटाना सबसे बड़ी खुशी है। उनकी यह पहल दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment